राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के दर्शन करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बनेंगे। दर्शन के लिए गांधी आश्रम-साबरमती के तीन पावन स्थलों की जानकारी भेजी गई है- हृदय कुंज, मीना कुटीर और मगन निवास। ट्रम्प दो दिनी भारत यात्रा के दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद में गांधी आश्रम देखने के बाद ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रम्प साल 2014 के बाद अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष बन जाएंगे। उनसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यहां आ चुके हैं।
" alt="" aria-hidden="true" />
150 मिनट का दौरा, 25 हजार जवान तैनात
- ट्रम्प का अहमदाबाद दौरा करीब 150 मिनट का हाेगा। इस दौरान सुरक्षा कवच में 65 एसीपी, 200 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर सहित 25 हजार जवान तैनात रहेंगे। शी जिनपिंग, शिंजो आबे और नेतन्याहू के अहमदाबाद दौरे के वक्त भी इतने व्यापक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे।
- केम छो ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में 120 डोर फ्रेम, 240 मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। स्टेडियम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान अमेरिकी एजेंसियों के पास रहेगी।