अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा दस्ते की स्पेशल टीम रविवार को अहमदाबाद पहुंचेगी। यह टीम विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ 19 फरवरी से सक्रिय हो जाएगी। एयरपोर्ट से साबरमती तक के रूट की सभी बड़ी इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। ट्रम्प के सुरक्षाकर्मियों के लिए मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू सहित उच्च सुरक्षा फीचर्स वाली 300 कारों का इंतजाम किया गया है।